बिहार में 7वें चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए बनाये जा रहे नए नियम-कानून, जानें कैसे होगी भर्ती ?
बिहार में 7वें चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए नए नियम कानून बनाए जा रहे है I अब प्राथमिक और हाई स्कूल के शिक्षकों की नियुक्तियों का अधिकार पंचायत राज नियोजन इकाइयों से छीन लिया जायेगा I प्रधान शिक्षकों की भांति शिक्षक नियुक्तियां जिला संवर्ग में की जायेंगी I इसके अलावा इनका तबादले के नियम और वेतनमान भी नये सिरे से तय किये जायेंगे I शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारी कर रहा है I
जानकारों के मुताबिक एक विशेष समिति से नयी नियमावली का अनुमोदन कराने के बाद इसे कैबिनेट में प्रस्तुत किया जायेगा I सातवें चरण में प्राथमिक और माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों की करीब दो लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्तियां की जानी हैं I बता दें कुल रिक्त पदों की संख्या करीब तीन लाख से अधिक है I दूसरी तरफ , शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने बताया कि पारदर्शी शिक्षक नियोजन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है I इस दिशा में हम गंभीरता से विचार कर रहे हैं I
उन्होंने बताया कि इसी महीने से शिक्षक नियोजन के संबंध में बड़ा निर्णय लिया जाना है I यह निर्णय शिक्षक नियुक्ति की आस में बैठे युवाओं के लिए बड़ी सूचना होगी I शिक्षा मंत्री ने कहा कि सातवें चरण के लिए आंदोलन कर रहे छात्र दूसरों के इशारे पर काम कर रहे हैं I नियोजन हमें कराना है I हम करायेंगे. किसी के कहने से तत्काल नियोजन नहीं कराया जा सकता है I उन्होंने कहा कि विभाग अभ्यर्थियों के पक्ष में बड़ा निर्णय लेगा I हम हर हाल में नौकरी देने जा रहे हैं I