श्रमिकों के लिए लॉन्च की गयी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की नई सीरीज

 श्रमिकों के लिए लॉन्च की गयी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की नई सीरीज

देश में औद्योगिक श्रमिकों के महंगाई भत्ता गणना को लेकर केंद्र सरकार ने नई सीरीज लॉन्च की है| ये बदलाव देश में 15 साल बाद हुआ है| अब तक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जुड़ा आधार वर्ष 2001 हुआ करता था जिसे अब आधार वर्ष 2016 के हिसाब से नए सिरे से लॉन्च किया गया है|

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने दावा किया कि इस नई व्यवस्था से मौजूदा हालात के आधार पर महंगाई भत्ते का प्रभावी तौर पर आंकलन करने में आसानी होगी और ये वास्तविकता के ज्यादा करीब रहेगा| उन्होनें यह भी कहा कि आने वाले सालों में हर 5 साल पर आधार वर्ष संशोधन किया जाएगा| नए आधार वर्ष के हिसाब से आंकड़े इकठ्ठा करने के लिए बाज़ारों और लोगों के प्रतिनिधित्व को भी बढाया गया है|

संबंधित खबर -