अब बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल, जानते हैं इस नई तकनीक को

अब अगर आपके फोन में नेटवर्क न आए तब भी आप अपने फोन से कॉल कर सकेंगे| रिलायंस जियो एक खास सर्विस लेकर आया है जिसके तहत नेटवर्क न होने पर भी फोन कॉल किया जा सकेगा|

दरअसल कंपनी जियो वाईफाई कॉलिंग के नाम से एक खास सर्विस दे रही है, जिसकी मदद से आप ऐसा कर पाएंगे| इसके पीछे कंपनी का मकसद ऐसी जगह पर कॉलिंग को बढ़ावा देना है जहां नेटवर्क नहीं होते हैं जैसे गांव या छोटे कस्बें|


क्या है wifi कॉलिंग सर्विस?
इस सर्विस के तहत बिना नेटवर्क के आप कॉल कर भी सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं| वहीं इसके लिए आपको अलग से भुगतान नहीं देना होगा, बस मौजूदा वॉयस प्लान और HD वॉयस कंपेटिबल डिवाइस की जरूरत पड़ेगी|
मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा
रिलायंस जियो ने इस सर्विस को बिल्कुल फ्री रखा है| कस्टमर्स वाई-फाई नेटवर्क पर जियो वाई-फाई कॉलिंग कर सकेंगे| इसमें वॉयस या फिर वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए VoLTE और वाई-फाई सर्विस के बीच में स्विच करने की सुविधा है| कस्टमर्स इसके जरिए वीडियो वाई-फाई कॉल भी कर सकेंगे| खास बात ये है कि ये सर्विस बिल्कुल मुफ्त है|
इस तरीके से पाएं इस सुविधा का फायदा

अपने फोन में वाईफाई कॉलिंग इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको एक्टिव वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा| जियो ने किसी एक नेटवर्क से सर्विस को लिमिटेड नहीं किया है, जिसका मतलब है कि आप किसी भी उपलब्ध वाईफाई नेटवर्क को इस्तेमाल कर सकते हैं| अपनी लोकेशन के किसी वाईफाई का इस्तेमाल करके आप जियो वाईफाई कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं|