ब्रिटेन में बढ़ रहा कोरोना वायरस के नए वेरीएंट का खतरा, डबल्यूएचओ को किया गया अलर्ट
कोरोना महामारी के अंत का इंतजार करने वाली पूरी दुनिया के लिए ब्रिटेन से एक बुरी खबर आई है।
यहां कोरोनावायरस के नए वेरिएंट का पता लगा है जो कि पहले की तुलना में और अधिक तेजी से फैल सकता है। कोरोना के नए रूप का पता लगने के बाद ब्रिटेन में कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए हैं क्रिसमस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है।
इंग्लैंड के चीफ मेडिकल ऑफिसर क्रिस विटी ने कोरोना के नए रूप की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन को सूचित कर दिया गया है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन से किया इनकार
स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने बीते सोमवार को बताया था कि वैज्ञानिकों ने इंग्लैंड के दक्षिणी इलाके में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट का पता लगाया है, जो कि काफी तेजी से फैल सकता है। नतीजतन क्रिसमस के मौके पर ब्रिटेन में यात्रा से जुड़े नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हालांकि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लंदन में नए सिरे से लॉकडाउन लगाने से इनकार किया है|
PLEASE DO LIKE, SHARE AND COMMENT
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/16519843136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t83n