New Year 2023: नए साल के मौके पर पटना ZOO में छोड़े जायेंगे Tiger के चार बच्चे, एडवांस बुकिंग शुरू
साल 2022 के विदाई और नए साल 2023 के स्वागत के लिए लोग तैयार हैं। साल के पहले दिन की शुरुआत के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं और इसके लिए वह कई प्लान कर रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना में लोगों की फेवरेट डेस्टिनेशन पटना के चिड़ियाघर मानी जाती है। नए साल पर पटना Zoo में सैकड़ों लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए जू में अभी से ही काफी सारी तैयारियां हो गई है।
आपको बता दें नए साल में लोगों को टिकट मिल सके, इसके लिए पटना Zoo में एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। 1 जनवरी को टिकट का दाम भी बढ़ा दिया जाएगा। वयस्क के लिए 50 रुपए और बच्चों के लिए 25 रुपए टिकट का दाम रखा गया है। नए साल को आने वाले विजिटर्स गेट संख्या 1 और 2 से टिकट की बुकिंग करा सकते हैं।
नए साल को लेकर पटना Zoo को सजाया जा रहा है। इसके लिए साफ-सफाई भी की जा रही है। वहीं, गमलों को भी पेंट किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को आकर्षित करने के लिए नए-नए फूल भी लगाए जा रहे हैं। वहीं, जू के अंदर चलने वाली व्हीकल नए साल पर बंद रहेगी यानी कि लोगों को पैदल ही जू का भ्रमण करना होगा।