पीएफआई के मुखिया के घर एनआईए की छापेमारी, स्थानीय लोगों ने किया विरोध
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) मॉड्यूल के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई के तहत देशभर में 10 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के तेनीपालम इलाके के अध्यक्ष हनीफा के घर भी छापेमारी कई गई। लेकिन स्थानीय लोगों ने छापेमारी का विरोध करना शुरू कर दिया।
ये छापेमारी दिल्ली के जाफराबाद इलाके से लेकर केरल के कोच्चि और बंगलूरू तक में की गई।
खबरों के मुताबिक, आतकंवादी गतिविधियों से जुड़े एक मामले पर एनआईए ने चार महिलाओं को हिरासत में लिया था। उसी मामले में महिलाओं से पूछताछ के बाद सोमवार को छापेमारी की गई।
बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया या पीएफआई एक इस्लामिक संगठन है। यह संगठन अपने को पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला बताता है। संगठन की स्थापना 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट के उत्तराधिकारी के रूप में हुई। संगठन केरल में काफी मजबूत है।