नक्सलियों के हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने वाले गैंग के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

 नक्सलियों के हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने वाले गैंग के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

बिहार में गुरुवार के दिन एनआईए ने नक्सलियों के हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने वाले गैंग के ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए ने दानापुर समेत संदिग्धों के तीन ठिकानों की तलाशी ली गई। हालांकि इस दौरान किसी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं हो सकी हैं। लेकिन कई महत्वपूर्ण कागजात, नक्सली साहित्य और पेन ड्राइव मिले हैं।

जानकरी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि खुफिया इनपुट पर एसटीएफ ने 31 मार्च 2021 को दानापुर के गजाधर चक और जहानाबाद के करौना ओपी बिस्तौल में छापेमारी की थी। यहां दोनों जगह से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार, ग्रेनेड आदि बरामद किए गए थे।इसी मामले में मिले सुराग के बाद एनआईए ने गुरुवार को अभियुक्त गौतम सिंह के दानापुर स्थित मकान के अलावा दो अन्य संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की।

वही, संदिग्धों के बारे में बताया जाता है कि वे हथियारों की खरीद-फरोख्त व उसे नक्सलियों तक पहुंचाने का काम करते थे। हालांकि इनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है। आपको बता दें कि देसी जुगाड़ से आईईडी, ग्रेनेड समेत कई खतरनाक हथियार तैयार करने और इसे नक्सलियों को सप्लाई करने के इस मामले में जहानाबाद के करौना ओपी में पहले प्राथमिकी दर्ज की गई थी। चूंकि यह मामला कई राज्यों से जुड़ा है।

संबंधित खबर -