वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था में हो रहा पुनरुद्धार”

 वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था में हो रहा पुनरुद्धार”

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 महमारी की रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ के बाद देश की अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार साफ दिख रहा है और जो संकेत हैं, वे काफी सकारात्मक हैं।

उन्होंने कहा, ”अर्थव्यवस्था से जुड़े जो भी संकेत हैं, उसमें सुधार दिख रहा है…और यह पुनरूद्धार को बताता है।” सीतारमण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”मेरी उद्योग प्रमुखों से बातचीत होती रहती है। उनका कहना है कि हम कोविड के पूर्व स्तर पर पहुंच गये हैं-अत: पुनरूद्धार साफ दिख रहा है।”

जीएसटी क्षतिपूर्ति के मामले में जीएसटी परिषद की फिर 12 अक्टूबर को बैठक होगी। सीतारमण ने कहा, हमने सभी राज्यों के साथ पिछली बैठक में सात घंटे तक चर्चा की। हम फिर 12 अक्टूबर को बैठक कर रहे हैं। उसमें हम क्षतिपूर्ति से जुड़े मामले पर निर्णय करेंगे। मुख्य रूप से गैर-भाजपा शासित राज्य चाहते हैं कि केंद्र स्वयं कर्ज लेकर जीएसटी क्षतिपूर्ति करे जबकि सरकार राज्यों को बाजार से या फिर रिजर्व बैंक से कर्ज लेने का विकल्प दे रही है।

संबंधित खबर -