नीति आयोग ने लांच किया India Energy Dashboards (Version 2.0)

 नीति आयोग ने लांच किया India Energy Dashboards (Version 2.0)

नीति आयोग ने हाल ही में India Energy Dashboards Version 2.0 लॉन्च किया है। यह देश में ऊर्जा के उपयोग, मूल्य निर्धारण, उत्पादन, वितरण से संबंधित आंकड़ों के लिए सिंगल विंडो प्रदान करेगा। यह केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय और कोयला नियंत्रक संगठन से डेटा प्रदान करेगा। इंडिया एनर्जी डैशबोर्ड वर्जन 1.0 को 2017 में लॉन्च किया गया था।

India Innovation Index 2.0: How NITI Aayog Ranks States, UTs On  Innovation-driven Economy

India Energy Dashboard Version 2.0 की मुख्य विशेषताएं

  • इंडिया एनर्जी डैशबोर्ड का नया संस्करण वित्तीय वर्ष 2005-06 और 2019-20 के बीच डेटा प्रदान करता है।
  • यह सुविधाजनक स्प्रैडशीट प्रारूपों में डेटा डाउनलोड करने की अनुमति देता है।
  • इसके अलावा, नया इंडिया एनर्जी डैशबोर्ड उप-वार्षिक आवृत्तियों में डेटा प्रदान करता है। इसमें सरकारी एजेंसियों के पोर्टलों का मासिक डेटा शामिल है। भारत में मासिक डेटा नियमित रूप से पेट्रोलियम, बिजली और प्राकृतिक गैस क्षेत्रों के लिए प्रकाशित किया जाता है।
  • इंडिया एनर्जी डैशबोर्डसौभाग्य, प्राप्ति, उजाला और विद्युत् प्रवाह जैसी योजनाओं से भी डेटा प्रदान करेगा।

उजाला (UJALA)

UJALA का अर्थ Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All है। इस योजना को पीएम मोदी ने 2015 में लांच किया था। इसने बचत लैंप योजना की जगह ली है। UJALA को DELP भी कहा जाता है। DELP का अर्थ Domestic Efficient Lighting Programme है। इसका उद्देश्य सभी के लिए ऊर्जा के कुशल उपयोग को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत, बिजली वितरण कंपनियों को रियायती दरों पर एलईडी बल्ब वितरित किए गए। इस योजना का उद्देश्य 79 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करना है।

NITI Aayog Launch of India Energy Dashboards (Version 2.0) by NITI Aayog  Posted On: 12 APR 2021 6:54PM by PIB Delhi The India Energy Dashboards  Version 2.0 was launched by Dr Rajiv Kumar (Vice Chairman, NITI Aayog), Dr  V K Saraswat (Member ...

संबंधित खबर -