पटना मेट्रो के लिए नीतीश सरकार दे रही 559 करोड़ रूपये, जानें कब से दौड़ने लगेगी मेट्रो ट्रेन

 पटना मेट्रो के लिए नीतीश सरकार दे रही 559 करोड़ रूपये, जानें कब से दौड़ने लगेगी मेट्रो ट्रेन

पटना मेट्रो रेल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है I बिहार सरकार अपनी योजना मद से भी राशि दे रही है I बीते दिन मंगलवार को सरकार विधानमंडल में पेश किए गए 2022-23 में आय-व्यय से संबंधित द्वितीय अनुपूरक में भी पटना मेट्रो के लिए राशि की मांग की गई है I

आपको बता दें बिहार सरकार के योजना मद से पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए 559 करोड़ रूपये और राज्य सरकार की महत्वपूर्णं योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 400 करोड़ की राशि मांगी गई है I

जानें, पटना में कब से शुरू होगी मेट्रो ?

पटना मेट्रो परियोजना के दानापुर से मीठापुर और पटना रेलवे स्टेशन से न्यू आइएसबीटी तक दोनों कॉरिडोर को सितंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है I कुल 31.39 किलोमीटर लंबी पटना मेट्रो का का दानापुर से मीठापुर का हिस्सा 16.94 किलोमीटर, जबकि पटना रेलवे स्टेशन से न्यू आइएसबीटी का हिस्सा 14.45 किलोमीटर लंबा है I

संबंधित खबर -