बिहार दिवस पर कार्यक्रम में शामिल बीमार बच्चों के माता – पिता से माफ़ी मांगे नीतीश सरकार, RJD

 बिहार दिवस पर कार्यक्रम में शामिल बीमार बच्चों के माता – पिता से माफ़ी मांगे नीतीश सरकार, RJD

बिहार दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होने आए बच्चे बीमार हो गए। वे सारे बच्चे राज्य सरकार के अतिथि थे। नीतीश सरकार को उनके माता-पिता से माफी मांगने चाहिए। क्योंकि सरकार पर भरोसा कर अपने बच्चों को पटना भेजा था। ऐसे में सरकार को उन बच्चों के अभिभावकों से माफ़ी मांगनी चाहिए। यह बात राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कही।

शिवानंद तिवारी ने कहा है कि बिहार दिवस के समारोह में शोभा बढ़ाने के लिए राजधानी पटना के बाहर से स्कूली छात्रों को भी बुलवाया गया था। इनमें से कई बच्चे बीमार हो गये। कई बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बच्चों के टेंट की जो तस्वीर अखबारों में छपी है, उसको देख कर लगता है के लावारिस बच्चों को दरी बिछाकर लेटा दिया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि दुर्भाग्य है कि सोलह वर्षों के शासन में एक साल में एक मर्तबा होने वाला बिहार दिवस कुशलतापूर्वक संपन्न हो जाए, ऐसा शासन तंत्र सीएम नीतीश कुमार विकसित नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि मामला सिर्फ बिहार दिवस का नहीं है। बिहार के प्रशासन में काम करने की संस्कृति बन ही नहीं पाई।

संबंधित खबर -