बिहार में फिल्म निर्माण की चाहत रखने वालों को नीतीश सरकार देगी हर तरह सहूलियत

 बिहार में फिल्म निर्माण की  चाहत रखने वालों को नीतीश सरकार देगी हर तरह सहूलियत

बिहार में फिल्म निर्माण की चाहत रखने वाले निर्माताओं को राज्य सरकार का कला संस्कृति विभाग हर प्रकार की सहूलियत देगी। बिहार में फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का प्रावधान किया जा रहा है। फिल्म निर्माताओं को कला संस्कृति विभाग और फिल्मों के निर्माण व विकास के लिए काम करने वाले फिल्म विकास व वित्त निगम से सहयोग करना होगा।

इसकी जानकारी कला संस्कृति विभाग की सचिव फिल्म निगम की प्रबंध निदेशक वंदना प्रेयसी ने शुक्रवार को दी।आपको बता दें मारिशन भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वंदना प्रेयसी ने शनिवार से आयोजित होने वाले पटना बाल फिल्मोत्सव की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि बिहार में बाल कलाकारों, साइड एक्टर्स, मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकार, टैक्सी, कैटरिंग से लेकर शूटिंग में जरूरी हर चीज के लिए पैनल बनाया जाएगा।

कोई भी फिल्म निर्माता जो बिहार में शूटिंग करने को इच्छुक हैं। वे बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम से ऑनलाइन आवेदन कर तमाम तरह की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए प्रशासनिक समेत अन्य स्वीकृति भी दिलायी जाएगी। प्रेयसी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्मों के विकास के लिए संवेदनशील है। लंबे समय से तैयार हो रही फिल्म पॉलिसी भी जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल में स्वीकृति के लिए पेश की जाएंगी।

संबंधित खबर -