तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में पैदल चाकर पहुंचे नीतीश कुमार, चिराग पासवान ने छुए पैर

 तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में पैदल चाकर  पहुंचे नीतीश कुमार, चिराग पासवान ने छुए पैर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की शाम पैदल ही टहलते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में पहुंचे I इस दौरान वीआईपी काफिला उनके साथ नहीं था I महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार मुस्कुराते हुए दावत में शमिल हुए I इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष चिराग पासवान भी पहुंचे I जहाँ उन्होंने CM पैर छूकर आशीर्वाद लिया I

इस दौरान नीतीश कुमार के करीबी और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और कुमार के संकटमोचक कहे जाने वाले मंत्री विजय कुमार चौबे उनके साथ थे I पठानी सूट पहने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और फिर मेहमानों को टोपी पहनाई I

आपको बता दें नीतीश कुमार और उनके करीबी जब तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के करीब कुर्सियों पर बैठे तभी अचानक चिराग पासवान के आने से उत्साह की लहर दौड़ गई, जो एक समय मुख्यमंत्री कुमार को लगातार निशाना बनाकर सुर्खियों में आए थे I हालांकि, इस दौरान पासवान ने सभी मतभेदों को किनारे रखकर अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान के पुराने साथी रहे कुमार के पैर छुए I बाद में चिराग पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद और उनके परिवार से मेरे पारिवारिक संबंध हैं I लिहाजा मैं हर साल यहां आता हूं I नीतीश कुमार से नीतियों के आधार पर मेरे मतभेद रहे हैं व्यक्तिगत आधार पर नहीं I

संबंधित खबर -