पटना के सड़कों पर निकले नीतीश कुमार, अनलॉक की स्थिति का लिया जायजा

 पटना के सड़कों पर निकले नीतीश कुमार, अनलॉक की स्थिति का लिया जायजा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को पटना के सड़कों पर अनलॉक की स्थिति का जायजा लेने निकले थे। नीतीश कुमार ने पटना के कई इलाकों में घूमकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने देखा कि कई लोग बिना मास्क लगाएं घूम रहे हैं तो वहीं, कई लोग समाजिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं। लोगों की इस हरकत से नीतीश कुमार हैरान हो गए और अधिकारियों को निर्देश कई निर्देश दिए। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बिहारवासियों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की।

यह भी पढ़े: हाजीपुर में HDFC बैंक से एक करोड़ की लूट

CM नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों से अपने भ्रमण के बारे में बताए। इसके साथ ही उन्होंने बिहारवासियों से अपील करते हुए मास्क और सामाजिक दूरी यानी 2 गज की दूरी बनाएं रखने को कहा।

नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर पर लिखा कि “आज पटना शहर के कुछ इलाकों का भ्रमण किया। देखा कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं। लोगों की इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाएं रखें”…।

संबंधित खबर -