नीतीश कुमार खोलने जा रहे हैं गोशाला, लालू की तरह गाय पालने की तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा काफी दिनों से एक गाय पालने और गोशाला खोलने की थी। नीतीश कुमार चाहते थे कि यह काम जल्द हो जाए लेकिन सरकार बदलने के दौरान इस काम में थोड़ी देरी हुई। नीतीश अपनी गोशाला पैतृक गांव कल्याण बिगहा पर खोलने जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती दौर में यहां लगभग एक दर्जन अच्छी नस्ल की गाय लाई जाएंगी। गोशाला का निर्माण भी कराया जा चुका है। नीतीश के गांव के लोगों के मुताबिक खुद मुख्यमंत्री ने ही गोशाला खोलने की इच्छा जताई थी। नीतीश कुमार की गोशाला में जो गाय रहेगी उसके चारा का इंतजाम भी उनके खेतों सही हो जाएगा।
आपको बता दें नीतीश का परिवार अभी भी संयुक्त है, उनके बड़े भाई सतीश कुमार भी साथ में ही रहते हैं। इस लिहाज से अपनी गौशाला का दूध नीतीश परिवार के अंदर इस्तेमाल करेंगे, बाकी दूध जो बच जाएगा वह गांव में मौजूद सहकारी समिति के माध्यम से बेच दिया जाएगा।