I.N.D.I.A गठबंधन छोड़ सकते हैं नीतीश कुमार, चिराग पासवान का बड़ा दावा

 I.N.D.I.A गठबंधन छोड़ सकते हैं नीतीश कुमार, चिराग पासवान का बड़ा दावा

NEW DELHI, OCT 7 (UNI):- Lok Jan Shakti party leader Chirag Paswan addressing a press conference after allotment of new party symbol, in New Delhi on Thursday. UNI PHOTO-PSB10U

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को चुनौती देने के मकसद से इंडिया गठबंधन में विपक्ष की 28 पार्टियां एक प्लेटफार्म पर आई है I इंडिया गठबंधन की अब तक तीन बैठक हो चुकी है लेकिन इसके संयोजन के नाम पर सहमति नहीं बन सकी है और न ही विपक्ष की ओर से संयुक्त पीएम उम्मीदवार पर बात बनी है I इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि विपक्षी दल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं है I 

आपको बता दें एलजेपी सांसद पासवार ने रविवार ( 17 सितंबर) को प्रयागराज एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि विपक्षी दलों के अंदर नीतीश कुमार को लेकर भ्रम है I इसलिए वो अपनी महत्वाकांक्षा पूरी नहीं होने के कारण कभी भी गठबंधन छोड़ सकते हैं I वहीं इन दिनों चर्चा है कि  खुद राज्य में उनके साथी दल राजेडी के प्रमुख लालू यादव उनको फेवर करते नहीं दिख रहे है I जबकि इंडिया अलायंस में सभी को एकजुट करने की पहल नीतीश कुमार की तरफ से की गई थी I

मुंगेर से लोकसभा सांसद चिराग ने कहा कि पहले लालू प्रसाद यादव के शासनकाल के दौरान नीतीश कुमार बिहार में ‘जंगल राज को लेकर आरजेडी की सरकार पर आरोप लगाते थें I बिहार में दोनों नेता हमेशा से एक-दूसरे के विरोधी थे लेकिन आज वे केवल सत्ता के लालच में एक साथ आए हैं I उन्होंने कहा कि राजद-जदयू गठबंधन विरोधाभासों से भरा गठबंधन है I चिराग ने नीतीश कुमार की राजनीतिक विश्वसनीयता पर सवाल करते हुए कहा कि इसलिए उन्हें  संयोजक की जिम्मेदारी नहीं दी गई है, जबकि वो पीएम पद की दावेदारी के साथ इस गठबंधन से जुड़े थे I चिराग ने पूरी तरह स्पष्ट कर दिया कि वे ‘इंडिया’ गठबंधन को कभी भी छोड़ देंगे क्योंकि नीतीश कुमार एनडीए और महागठबंधन को भी धोखा दे चुके हैं I चिराग ने बताया कि इसी कारण की वजह से विपक्षी दलों की ओर से उन पर भरोसा नहीं किया जा रहा है I 

संबंधित खबर -