विपक्षी एकता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज झारखंड दौरा पर, CM हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मजबूती और सबको एकजुट करने के लिए पहल कर रहे हैं I लगातार अलग-अलग राज्यों में उनका दौरा हो रहा है I आज बुधवार को नीतीश कुमार झारखंड दौरे पर जा रहे है I झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से उनकी मुलाकात करेंगे I 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश में जुटे हैं I
बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय से झारखंड सरकार को जानकारी दी गई है कि नीतीश कुमार बुधवार को जाने वाले हैं I पटना से करीब तीन बजे नीतीश कुमार निकलेंगे I इस मुलाकात के बाद आज शाम सात बजे ही नीतीश कुमार पटना लौट आएंगे I नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन के बीच करीब एक घंटे बातचीत होगी I इसके पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी और अब सीएम नीतीश कुमार जा रहे हैं I माना जा रहा है कि विपक्षी एकता को लेकर इस मुलाकात में बातचीत होने वाली है I
आपको बता दें सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भुवनेश्वर में मिले थे. इस मुलाकात के पीछे भी विपक्षी एकता देखी जा रही थी लेकिन मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि किसी गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है I नीतीश कुमार का दौरा लगातार जारी है I नवीन पटनायक से पहले उन्होंने कुछ दिनों पहले ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी I उसी दिन वो यूपी चले गए थे I वहां अखिलेश यादव से वह मिले थे I मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने पीसी कर विपक्षी एकता की मजबूती का संदेश दिया था I