नीतीश कुमार के भीम संसद को टक्कर देंगे, जीतन राम मांझी, दिल्ली में 5 दिसंबर को जंतर-मंतर पर धरना

 नीतीश कुमार के भीम संसद को टक्कर देंगे, जीतन राम मांझी, दिल्ली में 5 दिसंबर को जंतर-मंतर पर धरना

जेडीयू के भीम संसद को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी टक्कर देंगे। वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गलत नीतियों के खिलाफ दिल्ली में हवन करेंगे। उनकी ओर से बिहार में महागठबंधन सरकार के खिलाफ कई आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की भी घोषणा की गई है।

जीतन राम मांझी ने शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 5 दिसंबर को उनकी पार्टी की ओर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देकर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जीतन राम मांझी बोले- हवन में बोलेंगे- नीतीश कुमार स्वाहा, नीतीश कुमार स्वाहा’। उन्होंने बताया कि पटना के मिलर ग्राउंड में दलितों का महासम्मेलन होगा। इस कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों के कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

आपको बता दें हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक और संरक्षक जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर दलित विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी अनुसूचित जाति के हिमायती नहीं रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में उनका अपमान किया। जीतन राम मांझी ने कहा कि रत्नेश सदा को भी मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा ऐलान करते हुए बिहार में शराबबंदी को फेल बताया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी नीति से दलित और गरीब तबका सबसे ज्यादा परेशान है। पहले गांव-गांव में दुकान खोल दी। अब कहते हैं शराब मत पियो। उन्होंने कहा कि उनकी बिहार में सरकार बनी, तो शराब पर लगी रोक हटा दी जाएगी।

संबंधित खबर -