लालू यादव की अपनी बेटियों के चुनावी मैदान में उतरने पर नीतीश कुमार का आया प्रतिक्रिया, कहा…

 लालू यादव की अपनी बेटियों के चुनावी मैदान में उतरने पर नीतीश कुमार का आया प्रतिक्रिया, कहा…

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दो बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी मैदान में उतार दिया हैं । इस पर आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आई । नीतीश कुमार ने कहा कि देख लीजिए उन सब का कोई मतलब नहीं है । जो मन में आता है करते रहें ।

आगे लालू-राबड़ी के शासनकाल को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि कोई काम किया है क्या? पहले कितना झंझट होता था । हम लोग आए तब ही न सब कुछ शांत किए । उन्होंने कहा कि 2005 के पहले माता-पिता 15 साल रहे, कोई काम हुआ है? शाम में कोई डर के मारे घर से निकलता था?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “अभी देखिए पटना या कहीं भी कैसी-कैसी बिल्डिंग बन रही है । एक-एक चीज तैयार हुआ है । आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि अपना प्रचार प्रसार करते रहते हैं। हम लोग काम में लगे रहते हैं, बाकी कोई बिना काम किए प्रचार करता है… छोड़िए । एक-एक चीज तय करना किसका काम है?”

संबंधित खबर -