केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले नीतीश, जो मोदी जी चाहेंगे वो होगा
केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू की भूमिका पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कि प्रधानमंत्री जो चाहेंगे वो होगा. बिहार सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुझे किसी फार्मूले की जानकारी नहीं है.
मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा- ‘नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जेडीयू की भूमिका न होने की कोई बात नहीं है. पार्टी मोदी कैबिनेट में शामिल होगी. पुरानी बात खत्म हो गई है.
CBSE ने नए शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए किया बदलाव, जानें बदले दिशा-निर्देशों की खास बातें
सीएम नीतीश ने कहा- ‘जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को इसके लिए अधिकार दिया गया है. पार्टी की ओर से निर्णय लेने का अधिकार उन्ही के पास है.’