कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेगी नीतीश की पार्टी, MP विधानसभा चुनाव में JDU ने 5 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
I.N.D.I.A गठबंधन की अगुवाई कर रहे नीतीश कुमार की पार्टी ने कांग्रेस को झटका दिया है। जदयू मध्यप्रदेश (MP) विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इसको लेकर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी गई है।
आपको बता दें जदयू ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, वहां कांग्रेस पहले से ही अपने उम्मीदवारों को उतार चुकी है। जदयू की ओर से प्रत्याशी उतारे जाने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इधर, बीजेपी ने कहा – I.N.D.I.A गठबंधन के लोग आपस में ही राजनीतिक रूप से कट मरेंगे।
नीतीश कुमार की ताकतवर राजनीतिक चाल के रूप में राजनीतिक विश्लेषक इसे देख रहे हैं। वहीं, लोगों को आश्चर्य इसलिए भी हो रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार I.N.D.I.A गठबंधन बनाने के लिए शुरुआती दिनों से एक्टिव रहे। फिर I.N.D.I.A गठबंधन की पहली बैठक की मेजबानी भी पटना में किए। इसके बावजूद मध्यप्रदेश में जदयू अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।