नहीं लगेगा एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका, चार राज्यों ने जताई आपत्ति
देश में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का मुफ्त टीका लगाया जाना है, लेकिन अब उसपे संकट मंडराता नजर आ रहा है. देश के चार राज्यों से निर्धारित तारीख से पहले टीके लगाने की बात पर असमर्थता जतायी है. बता दें कि केंद्र सरकार ने एक मई से अठारह वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त टीका लगाने की बात कही थी.
देश के चार राज्य राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और झारखण्ड ने टीके की कमी का जिक्र किया है. इन राज्यों ने कहा है कि बढ़ते संक्रमण के बीच राज्यों में टीके की कमी देखी जा रही है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राज्य को टीके के सप्लाई में देरी की वजह से टीकाकरण का अभियान बाधित होगा.
उन्होने बताया कि दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने 15 मई तक सप्लाई देने की बात कही है. उसके पहले हमारे पास कोरोना के टीकों की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है, जिसकी वजह से युवानों को यानी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया एक मई से शुरू नहीं की जा सकती.
राजस्थान के साथ पंजाब, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ ने भी इस बात का समर्थन किया है. झारखण्ड की तरफ से भी असम से आने वाली दवाओं में देरी की बात कही जा रही है. जिसकी वजह से उनके टीकाकरण अभियान के अगले चरण में विलम्ब हो सकता है.