नोएडा : कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी, पांचवें दिन 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले

 नोएडा : कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी, पांचवें दिन 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज  मिले

नोएडा में पिछले एक सप्ताह से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इस दौरान संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है। बीते दिन शनिवार को पांचवें दिन लगातार 100 से ज्यादा मरीज मिले। कोरोना संक्रमण दर 18 और 19 अप्रैल को सबसे ज्यादा थी। दोनों दिन करीब 15% संक्रमण दर दर्ज की गई।

आपको बता दें इन दिनों में कोरोना संदिग्धों की जांच भी 500 से कम हुई। उसके बाद से संक्रमण दर में कमी आनी शुरू हुई। वही जब कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच बढ़ाई गई। तब मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई, लेकिन संक्रमण दर कम हुई। शुक्रवार को डेढ़ हजार से ज्यादा संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 126 मरीजों की पुष्टि की। जो अप्रैल के महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज हैं। 

नोएडा अब भी 605 कोरोना संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसमें से 5 मरीज भर्ती हैं। हालांकि इनकी हालत स्थिर हैं। कोई भी मरीज गंभीर नहीं है। होम आइसोलेशन से 89 सक्रिय मरीज स्वस्थ हुए। ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। यूपी में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज और सक्रिय मरीज के लिहाज से नोएडा-ग्रेटर नोएडा नंबर एक पर हैं। आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका जताई गई है। 

संबंधित खबर -