नोएडाः ईलाज के दौरान अस्पताल से कैदी फरार, निलंबित हुए चार पुलिसकर्मी
जिला कारागार से कैदी को ईलाज के लिए आयुर्विज्ञान संस्थान भर्ती करवाया गया था जहां से मौका देखकर कैदी फरार हो गया। कैदी के फरार होने के मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बीते दिन शनिवार को एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस मामले की जानकारी दी गई।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया पुलिस प्रभारी ने कहा कि घर में घुस कर नौंवी कक्षा की छात्रा को उठाने की धमकी देने का आरोपी को बीते मार्च महीने में हिरासत में लिया गया था। आरोपी का नाम राजन गुप्ता बताया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि जेल में राजन गुप्ता बीमार हो गया था। इस कारण आरोपी को उपचार के लिए बीते आठ अप्रैल को आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स अस्पताल में एडमिट किया गया। आरोपी राजन गुप्ता पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हाॅस्पिटल से फरार हो गया।
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी की सुरक्षा में तैनात किए गए हेड कांस्टेबल मयंक शुक्ला, कांस्टेबल पंकज, सुनील और विनीत कुमार को कर्तव्य में लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।