मुंबई में हुए बम धमाकों के दोषी नूर मोहम्मद खान की मौत हो गई

 मुंबई में हुए बम धमाकों के दोषी नूर मोहम्मद खान की मौत हो गई

मुंबई में हुए 1993 के बम धमाकों के दोषी नूर मोहम्मद खान की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लंबी बीमारी के बाद उसकी मौत हो गई। इन बम धमाकों के मास्टरमाइंड टाइगर मेमन के करीबी रहे नूर मोहम्मद खान को इस मामले में 10 साल की कैद हुई थी। स्पेशल टाडा कोर्ट ने 24 नवंबर, 2006 को नूर मोहम्मद खान को सजा सुनाई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित अपने घर में नूर मोहम्मद खान की मौत हो गई।

सोमवार सुबह नूर मोहम्मद को सांताक्रूज इलाके में स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया। पेशे से बिल्डर रहे नूर मोहम्मद खान को अपने गोदाम में विस्फोटक आरडीएक्स के 58 बैग रखने का दोषी पाया गया था। इसके बाद उन्हें ठाणे के नागला क्रीक में रखा गया था। 12 मार्च, 1993 को मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी।

संबंधित खबर -