खाने के ही नहीं, सफाई के काम भी आती है चीनी, जरूर आजमाएं ये तरीके

 खाने के ही नहीं, सफाई के काम भी आती है चीनी, जरूर आजमाएं ये तरीके
खाने के ही नहीं, सफाई के काम भी आती है चीनी, जरूर आजमाएं ये तरीके

आम तौर पर चीनी का प्रयोग हम चाय, कॉफी या मिठाई बनाने के लिए करते हैं और आजकल तो हर घर के किचन में मिलने वाली इस चीनी को स्किन केयर प्रोडक्‍ट के रूप में भी प्रयोग में लाया जा रहा है. लेकिन क्‍या आपने इसके अन्‍य प्रयोगों के बारे में सुना है? क्‍या हो अगर कोई आपसे यह कहे कि चीनी घर की सफाई (Sugar For Cleaning) के लिए बहुत काम की चीज है! निश्चित तौर पर यह बात सुनकर आप चौंक जाएंगे. लेकिन यह सच है. आप इसका इस्‍तेमाल अपने घर को साफ सुथरा रखने के लिए भी कर सकते हैं. तो देर किस बात की, आइए जानते हैं कि चीनी का प्रयोग हम सफाई में कैसे कर सकते हैं.

बर्तनों की सफाई के लिए

Image result for cleaning vessels with the help of sugar

अब तक हम ये सुनते आए थे कि नमक के प्रयोग से हम जिद्दी दाग मिटा सकते हैं लेकिन आप बर्तनों को चमकाने के लिए चीनी का प्रयोग भी कर सकते हैं. इसके लिए 4 बड़े चम्मच चीनी और एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा का मिश्रण लें और दोनों में आधा कप पानी मिलाएं. इस घोल से आप बर्तनों की सफाई कर सकते हैं. तांबा और पीतल के बर्तन भी इससे चमक उठेंगे.

चांदी को चमकाए

Image result for cleaning silver with the help of sugar

चांदी के सामान अगर काले पड़ गए हैं तो ऐसे में इसे चमकाने के लिए 3 चम्मच चीनी में 1 चम्मच गुलाबजल मिलाकर मिश्रण तैयार करें. इसे ज्‍यादा ना फेटें. चांदी के बर्तनों या ज्‍वेलरी को इसकी मदद से स्क्रब करें. चांदी में चमक आ जाएगी.

जंग के दाग को करे साफ

Image result for अगर आपके कपड़े पर लोहे के जंग का दाग लगा है तो आप एक कटोरी में 2 चम्‍मच चीनी और 1 नींबू का रस निचोड़ लें. दाग की जगह पर इस घोल को लगाएं और कुछ देर छोड़ दें. अब इसे पानी से धो दें. दाग हट जाएगा

अगर आपके कपड़े पर लोहे के जंग का दाग लगा है तो आप एक कटोरी में 2 चम्‍मच चीनी और 1 नींबू का रस निचोड़ लें. दाग की जगह पर इस घोल को लगाएं और कुछ देर छोड़ दें. अब इसे पानी से धो दें. दाग हट जाएगा.

फ्लोर क्‍लीनिंग 

Image result for floor cleaning with the help of sugar

आप अपने घर की फर्श को चमकाने के लिए भी चीनी का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आधा कप चीनी में 2 चम्मच सिरका मिलाएं और इस मिश्रण को पानी में घोलकर पोछा लगाएं. आपकी फर्श चमकने लगेगी. इसकी मदद से आप किचन और टॉयलेट के गंदे हो चुके टाइल्स को भी साफ कर सकते हैं.

कपड़ों से जिद्दी दाग हटाए

कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को भी आप चीनी की मदद से साफ कर सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच चीनी में 1 चम्मच टमाटर का जूस या प्यूरी मिलाइए और इसमें आधा चम्मच नमक मिला लीजिए. अब इसे दाग वाली जगह पर अच्‍छी तरह से लगाइए और कुछ देर बार साफ कर दीजिए लेकिन इसके इस्‍तेमाल से पहले यह देख दें कि आपके कपड़े का रंग उतरता तो नहीं है

Image result for \cleaning with the help of sugar

संबंधित खबर -