Sukanya Samridhi Yojana के तहत अब 3 बेटियों का भी खुलेगा खाता, जानें कैसे
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार कि योजनाएं चलाई जा रही है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो I यही नहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samridhi Yojana ) बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है I इस योजना के तहत कोई भी अपनी बेटी के नाम छोटी बचत करवा सकता है I सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में बड़ा बदलाव करते हुए नियम को बदला है I अब नए नियमों के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना, खाता बंद करना और आसान हो गया है I
जानें कैसे तीन बेटियों का भी खुल सकेगा खाता ?
आपको बता दें सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के नाम पर हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत की जाती है I इस योजना में निवेश करने से बिटिया को 21 साल की होने पर लाखों रुपए मिलते हैं I नए नियमों के तहत यदि एक बेटी के बाद जुड़वां बेटी होती है तो अब दोनों के लिए खाता खोलने का प्रावधान कर दिया गया है I इस तरह से आप तीन बेटियों को इस योजना में लाभान्वित कर सकते हैं I
इसके साथ ही पहले यह नियम था कि 18 साल में खाते में जमा धन और ब्याज की आधी राशि व 21 वर्ष की उम्र में संपूर्ण राशि निकाल सकेगी I वहीं डाक अधीक्षक ने बताया कि इस योजना में पहले दो बेटियों के खाते पर हैं 80 सी के तहत टैक्स छूट का प्रावधान था I इसमें से तीसरी बेटी पर फायदा नहीं मिलता था, परंतु नए नियमों के बाद अब यदि एक बेटी के बाद दो जुड़वां बेटी होती है तो उन दोनों के लिए भी खाता खोलने की सुविधा है I अगर एक पिता के तीन बेटियां हैं तो वह तीनों के नाम से पैसा जमा कर सकते हैं I उन्होंने बताया कि इस योजना में सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपये जमा करवा सकते हैं I