चीन में अब बैक्टेरिया से बढ़ रहा संक्रमण

 चीन में अब बैक्टेरिया से बढ़ रहा संक्रमण

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस पर भले ही इस देश ने काबू पा लिया हो लेकिन अब यहाँ एक नए खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गयी है| अब चीन में एक नए संक्रमण का खतरा सबको डरा रहा है| यह संक्रमण किसी वायरस से नहीं बल्कि एक बैक्टेरिया के ज़रिये फ़ैल रहा है|

मवेशियों में पाया जाता है यह वायरस

चीन के गंसु प्रांत में इससे 3,245 लोग संक्रमित हो चुके हैं| उत्तरी पूर्वी चीन में स्थित एक फार्मास्यूटिकल कंपनी में पिछले साल हुए रिसाव के बाद यह बैक्टेरिया फैलना शुरू हुआ| गंसु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यहाँ 3,245 लोग ब्रुसेल्लोसिस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं| यह बीमारी ब्रुसेला नामक बैक्टेरिया से फैलती है,जो कि मवेशियों में पाया जाता है|

AB BIHAR NEWS”सच कि तलाश , सच्ची खबर “

संबंधित खबर -