अब सरकारी नौकरी के आकांक्षी अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन, UPSC ने शुरू की यह सुविधा   

 अब सरकारी नौकरी के आकांक्षी अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन, UPSC ने शुरू की यह सुविधा   

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सरकारी नौकरियों के आकांक्षी अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराने की सुविधा शुरू की हैI अब उन्हें विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करते समय हर बार बुनियादी ब्यौरा नहीं भरना पड़ेगा। UPSC की आने वाले समय में होने वाली परीक्षा में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों को OTR प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बुनियादी व्यक्तिगत जानकारी देनी पड़ेगी। 

आपको बता दें एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बुधवार को बताया कि UPSC द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली अनेक परीक्षाओं के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से केंद्र सरकार के विभागों/संगठनों के लिये अधिकारियों का चयन किया जाता हैं। OTR प्लेटफार्म से समय की बचत होगी और आवेदन प्रक्रिया और सरल हो जाएगी।

UPSC के अनुसार, अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर उनकी सूचना आयोग के सर्वर पर सुरक्षित रूप से संग्रहित हो जाएगी। जब अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन भरेंगे तब उनकी सूचना स्वत: रूप से वहां आ जाएगी। आयोग ने कहा है कि OTR अभ्यर्थियों के लिये काफी उपयोगी होगी क्योंकि इससे परीक्षा के लिये आवेदन करते समय व्यक्तिगत जानकारी भरने में लगने वाला समय बचेगा, साथ ही ब्यौरा भरते समय गलत सूचना दर्ज करने से भी बचा जा सकेगा । 

संबंधित खबर -