अब सीनियर डॉक्टर भी कोरोना वार्ड में करेंगे इलाज : पीएमसीएच

 अब सीनियर डॉक्टर भी कोरोना वार्ड में करेंगे इलाज : पीएमसीएच

संवाददाता, पटना : पीएमसीएच प्रशासन ने कोरोना वार्ड में मरीजों को बेहतर इलाज हेतू यहां असिस्टेंट प्रोपफेसर रैंक के सीनियर डॉक्टर को भी डयूटी पर लगाने का निर्णय किया है। यहां सीनियर रेजिडेंट या जूनियर डॉक्टर ही इलाज का जिम्मा आम तौर पर संभालते रहे है। लेकिन अब कोविड-19 कोरोना इलाज से जुड़ी अहम जिम्मेदारी अब असिस्टेंट प्रोपफेसर रैंक वाले डॉक्टरों को दी जा रही है। इससे मरीजों के इलाज में बड़ी मदद मिलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकी ड्यूटी वार्ड में लगा दी भी गई है।


100 बेडों का कोविड-19 वार्ड बनाया गया है। भर्ती होने वाले मरीजों के लिए रोज शाम में मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाता है। कोविड वार्ड मरीजों के लिए कौन सी दवा उपलब्ध् है इसकी जानकारी चार्ट के माध्यम से परिजनों को दी जाती है। ये दवाएं मरीजों के निःशुल्क उपलब्ध् है।

संबंधित खबर -