अब इस लग्जजरी कार को खरीदने के लिए खर्च करनी होगी ज्यादा रकम,जानिये कारण

 अब इस लग्जजरी कार को खरीदने के लिए खर्च करनी होगी ज्यादा रकम,जानिये कारण

कोरोना संकट के बीच दुनियाभर में कारोबारी गतिविधियां थम गईं हैं| इसका बड़ा असर ऑटो सेक्‍टर  पर भी पड़ा है| अब ऑटो इंडस्‍ट्री में मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है, जिससे ये सेक्‍टर पटरी पर लौट रहा है| सितंबर 2020 में ऑटो सेक्‍टर ने अच्‍छी बिक्री दर्ज की है|

https://abbiharnews.com/

इसी बीच लग्‍जरी मोटर कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अपने बीएमडब्ल्यू और मिनी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है|

कीमतों में 1 नवंबर से 3 फीसदी तक होगी बढ़ोतरी
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने ऐलान किया है कि 1 नवंबर से उसकी गाड़ियों की कीमत में 3 फीसदी तक इजाफा हो जाएगा| बीएमडब्ल्यू ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने के पीछे रुपये के गिरने का तर्क दिया है| कंपनी ने दावा किया कि निर्माण लागत में बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी की वजह से बीएमडब्ल्यू कारों के दाम 3 फीसदी तक बढ़ाए जा रहे हैं| कंपनी की ओर से कहा गया है कि मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा 73.14 रुपये के स्‍तर पर कारोबार कर रही है, जिससे लागत में इजाफा हो गया है| ऐसे में कारों की कीमत बढ़ाकर ही नुकसान से बचा जा सकता है|



भारत में ही बनती हैं बीएमडब्ल्यू की ये कारें
भारत मे बनने वाली बीएमडब्ल्यू कारों में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन टुरिसमो, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रैन टूरिसमो, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीजशामिल हैं| इसके अलावा बीएमडब्ल्यू X1, बीएमडब्ल्यू X3, बीएमडब्ल्यू X4, बीएमडब्ल्यू X5, बीएमडब्ल्यू X7 और मिनी कंट्री मैन भी भारत में बनती है|

भारत मे बनने वाले दो ग्रैन कूप सीरीज को बीएमडब्ल्यू 15 अक्टूबर को लांच करेगी| बीएमडब्ल्यू भारत में 5.2 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है| बीएमडब्ल्यू की कारें चेन्‍नई फैक्‍टरी में बनाई जाती हैं|

संबंधित खबर -