अब से ऑनलाइन होगा खाद खरीदी का भुगतान
बिहार के किसानों को नहीं होगी अब कोई परेशानी|अब डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से खाद खरीद का भुगतान कर सकते हैं गरीब किसान|पीओएस मशीन की मदद से हो रही थी पहले खाद कि बिक्री,अब होगा भुगतान भी ऑनलाइन|पुरानी व्यवस्था भी रहेगी चलन में|
खाद की कालाबाजारी पर लगानी थी रोक
बिहार में खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग को उठाना पड़ा यह कदम|सरकार कि तरफ से सभी डीलरों को निर्देश दे दिए गए हैं|डीलर न तो दूसरे का आधार कार्ड पीओएस मशीन में दाल सकते हैं और न ही अधिक कीमत ले सकते हैं|
जिला कृषि पदाधिकारियों को दी गयी ज़िम्मेदारी
जिला कृषि पदाधिकारियों को सारी व्यवस्था पर नज़र रखने कि ज़िम्मेदारी दी गयी है|अगर कोई किसान ऑनलाइन भुगतान करना चाहता है तो डीलर उसे मन नहीं कर सकेंगे|इस नयी व्यवस्था से डीलरों कि मनमानी पर अवश्य रोक लगेगी|
बड़े खरीदारों का सत्यापन होना तय
डीलरों के द्वारा भाई-भतीजावाद किए जाने से बड़ी संख्या में एक ही आधार कार्ड का उपयोग कर ज़रुरत से ज्यादा खाद उठाया जा रहा था|कृषि विभाग ने सभी जिलों के दस बड़े खरीदारों का सत्यापन करने का आदेश दिया है|पूर्ण विश्लेषण के उपरांत कड़े कदम उठाए जाएँगे|
AB BIHAR NEWS