अब एटीएम से कार्ड के बिना भी पैसे निकाल सकते है

 अब एटीएम से कार्ड के बिना भी पैसे निकाल सकते है

लोगों को कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बैंको द्वारा कई परिवर्तन किए गए है। कांटेक्टलेस बैंकिंग की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध कराने के लिए कार्ड लेस विद्ड्रॉल की सेवा बैकां ने शुरू की है। एचडीएफसी, स्टेट बैंक ऑफ इंण्डिया, एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, इंडसइंड बैंक व अन्य बैकों द्वारा इस सेवा को चालू किया गया है। इसके जरिए कोई भी ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते है।
इसके लिए ग्राहकों को खुद बैंक जाकर रजिस्टर कराना होगा। इंटरनेट बैंकिंग या बैंक की शाखा द्वारा यह रजिस्ट्रेषन ग्राहको को उपलब्ध होगा। रजिस्ट्रेषन होने के बाद आपको बैंक के द्वारा चार अंको का पिन नंबर दिया जायेगा। इस पिन को ऑथोरिटी कोड या यूजर ट्रांजक्षन सिक्योरिटी पिन के रूप ग्राहक इस्तेमाल कर सकते है।
चार अंको पिन नंबर दिये जाने के बाद आपको बैंक से जुड़ा एक एप डाउनलोड करना होगा। बैंक की ओर से एप डाउनलोड करने के एक एसएमएस भी भेजा जाएगा। एसएमएस पर दिए लिंक के माध्यम से एप डाउनलोड कर सकते है। कार्ड रहित कैष विद्ड्रॉल बिना एप डाउनलोड किए नहीं कर सकते।
डाउनलोड एप होने के बाद आपको एक नया पासवार्ड बनाना होगा। इस पासवार्ड की मदद से कैष ऑन मोबाइल ऑप्षन के जरिए बिना एटीएम कार्ड के आप पैसे निकाल सकते है। लेकिन इसके तहत हरेक बैक द्वारा मैक्सिमम अलग-अलग लिमिट पैसा निकालने की निर्धारित की है। बैंक द्वारा इसके बारे ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -