एनटीए ने परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की : यूजीसी नेट, डीयूईटी, इग्नू ओपनमैट

 एनटीए ने परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की : यूजीसी नेट, डीयूईटी, इग्नू ओपनमैट

संवाददाता : यूजीसी नेट, डीयू एंट्रेंस, इग्नू ओपनमैट (एमबीए), इग्नू पीएचडी, आईसीएआर एआईईईए (यूजी) समेत दूसरी परीक्षाओं के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट दजंण्ंबण्पद पर तारीखों का षिडयूल जारी कर दिया है। गृह मंत्रालय से मंजूरी के बाद शिक्षा मंत्रालय ने सितंबर में परीक्षाओं को कराने के प्रस्ताव को देखते हुए तारीखें जारी की गयी है।


किस तारीख को होगी कौन सी परीक्षा ?
यूजीसी नेट (जून 2020) – 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर के बीच
दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेष परीक्षा (डीयूईटी) – 6 से 11 सितंबर के बीच
इग्नू ओपनमैट – 15 सितंबर
ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेस टेस्ट – 28 सितंबर इग्नू पीएचडी एंट्रेस – 4 अक्टूबर
आईसीएआर एआईईईए (यूजी) – 7 से 8 सितंबर
15 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड


परीक्षा तारीख से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड पर छात्रों का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, शिफट  और परीक्षा टाइमिंग समेत जरूरी जानकारियां होगी।

संबंधित खबर -