International Yoga Day:योग दिवस के मौके पर अमेरिका से प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित, कही बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से योग दिवस के मौके पर भारत के लोगों को संबोधित किया I पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी से वीडियो संदेश के माध्यम से जुड़ रहा हूं, लेकिन मैं योग करने के कार्यक्रम से नहीं भाग रहा हूं I आज शाम भारतीय समय के अनुसार करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में विशाल योग कार्यक्रम में शामिल रहूंगा I भारत के आह्वाहन पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है I
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के मौके पर कहा, आपको याद होगा कि जब 2014 में यूएन जनरल एसेंबली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव आया तो रिकॉर्ड देशों ने इसे समर्थन दिया था I तब से लेकर आज तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है I पीएम मोदी ने कहा कि इस साल योग दिवस के कार्यक्रमों को ओशन रिंग ऑफ योगा ने और ज्यादा विशेष बना दिया है I इसका आईडिया योग के विचार और समुद्र के विस्तार के पारस्परिक संबंध पर आधारित है
आज पूरी दुनिया में लोग योग और वसुधैव कुटुंबकम की थ्योरी पर एक साथ योग कर रहे हैं. हमारे ग्रंथों में कहा गया है कि योग से हमें स्वास्थ्य, आयुष और बल मिलता है. हममें से कितने ही लोगों ने योग की ऊर्जा को महसूस किया है. व्यक्तिगत स्तर पर हमारे लिए बेहतर स्वास्थ्य कितना जरूरी होता है, ये हम सब जानते हैं. योग एक शक्तिशाली समाज का निर्माण करता है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में स्वच्छ भारत से लेकर स्टार्टअप जैसी चीजों में जो असाधारण गति दिखी है, उसमें इस ऊर्जा का असर दिखा है. भारत की संस्कृति हो या फिर समाज संरचना, आध्यात्म हो या फिर हमारी दृष्टि हो… हमने हमेशा अपनाने वाली परंपरा का स्वागत किया है