बिहार में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में मिले 57 मरीज

 बिहार में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में मिले  57 मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है I राजधानी पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 111 तक पहुंच गई है I राज्य में जांच के दौरान मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है I छह अप्रैल को राज्य में 17 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी I वही आठ अप्रैल को 46 नए मरीज सामने आए थे I इसी प्रकार 10 अप्रैल को राज्यभर में कोरोना के 38 मामले सामने आए थे, जबकि 12 अप्रैल को 57 नए मामले सामने आए I

आपको बता दें नए मरीजों की संख्या में वृद्धि के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है I राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 236 तक पहुंच गई है I यह आंकड़ा बुधवार (12 अप्रैल) शाम तक का है I इधर, पटना में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं I पटना में बुधवार को भी 30 से ज्यादा नए मामले सामने आए I पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 111 तक पहुंच गई है I

वही विभाग का कहना है कि अधिकांश मरीजों को अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ रही है I घर में ही वे रह रहे हैं I कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य कर दिया गया है I उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दो दिन पूर्व कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की थी, जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए थे I सबको मास्क लगाने कि अपील किए थे I

संबंधित खबर -