अक्टूबर से टीवी पर लगेगा 5% आयात शुल्क

 अक्टूबर से टीवी पर लगेगा 5% आयात शुल्क

टीवी के विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाले ओपन सेल के आयात पर 5% सीमा शुल्क फिर से लगाया जाएगा| एक साल की छूट के बाद यह शुल्क 1 अक्टूबर से लगाया जाएगा| यह जानकारी वित्त मंत्रालय के सूत्र से मिली|

सीमा शुल्क ढाँचे के ज़रिये हो रही है टीवी उद्योग की मदद

सूत्रों के मुताबिक़, यह कदम टेलीविज़न और उसके कल-पुर्जों के चरणबद्ध विनिर्माण योजना को आगे बढाने तथा सभी उपकरणों के लिए आयात पर निर्भरता में कमी लाने के लिए महत्वपूर्ण है| भारत में विनिर्माण हमेशा के लिए आयात के दम पर जारी नहीं रह सकता|

पिछले साल तक 7,000 करोड़ रूपए मूल्य के टेलीविजन आयात किये गए थे| सरकार सीमा शुल्क ढाँचे के ज़रिये टेलीविजन उद्योग की मदद कर रही है|

संबंधित खबर -