पटना यूनिवर्सिटी में Placement के लिए तीन कंपनियों के ऑफर, छात्रों को जॉब्स में इंटरेस्ट नहीं, आखिर क्यों ?

 पटना यूनिवर्सिटी में Placement के लिए तीन कंपनियों के ऑफर, छात्रों को जॉब्स में इंटरेस्ट नहीं, आखिर क्यों ?

Patna University Placement: पटना विश्वविद्यालय में नामांकन लेने के लिए छात्रों को काफी अच्छे मार्क्स लाने पड़ते हैं I तब जाकर नामांकन होता है I पटना यूनिवर्सिटी से एक खबर सामने आ रही है कि यहां 3 कंपनियों ने प्लेसमेंट के तौर पर जॉब ऑफर की है I लेकिन छात्र प्लेसमेंट के ऑफर को ठुकरा रहे हैं I यहाँ बड़ी कंपनियों से ऑफर तो मिल रहा है लेकिन कॉलेज के छात्र प्लेसमेंट में रुचि नहीं दिखा रहे हैं I

पटना यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट इंचार्ज शशांक भूषण लाल बतायाकि अभी यहां तीन कंपनी फेडरल बैंक, सिंटेक्स और आकाश इंस्टीट्यूट से अधिग्रहण किया हुआ बायजू ( BYJU’S) की ओर से प्लेसमेंट का ऑफर आया है I अप्लाई करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी तक थी, लेकिन विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज से आकाश इंस्टीट्यूट में मात्र 62 छात्र-छात्रा ने अप्लाई किया है I उसके लिए भी हमें काफी मशक्कत करनी पड़ी है I

आगे उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा फिजिक्स के छात्र-छात्राओं की मांग थी, लेकिन फिजिक्स से मात्र 3 छात्रों ने अप्लाई किया है I जूलॉजी से 22 छात्रों ने अप्लाई किया है जिसकी जरूरत बहुत कम है I वहीं सिंटेक्स में एमबीए के छात्र की जरूरत है I वहां मात्र तीन ने अप्लाई किया हैं I फेडरल बैंक के लिए अभी कंपनी के HR ने डाटा नहीं दिया है कि कितने छात्रों ने अप्लाई किया है I उन्होंने बताया कि टाटा ग्रुप से ऑफर मिला है जिसमें छात्रों को ट्रेनिंग दी जा रही है I अगर यह ट्रेनिंग में पास हो जाते हैं तो टाटा ग्रुप के किसी भी कंपनी में उन्हें जॉब के लिए कोई प्रोसेस में आने की जरूरत नहीं है I सीधा इंटरव्यू होगा, लेकिन उसके लिए भी बहुत कम छात्र-छात्रा ट्रेनिंग में भाग ले रहे हैं I

आपको बता दें एक तरफ छात्र बेरोजगारी को लेकर युवा लोग आए दिन सरकार पर ताने मारते हैं तो फिर पटना विश्वविद्यालय जैसी बड़ी संस्था के छात्र भविष्य बनाने के लिए क्यों पीछे भाग रहे हैं I इसके पीछे बहुत से कारण हैं I पटना विश्वविद्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बिहार में बड़ी कंपनियों के ऑफर तो नहीं आते हैं, लेकिन छोटी कंपनियां पटना विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट के लिए ऑफर देती है I टर्म एंड कंडीशन होती है कि अप्लाई करने के बाद अगर जिस छात्र छात्राओं को कंपनी रखती है उसे छह महीने के लिए ट्रेनिंग देती है I फेडरल बैंक में 16000 रुपये प्रति महीने ट्रेनिंग के दौरान दी जाएगी I इसमें छात्रों का कहना है कि हमने इतनी पढ़ाई केवल 16000 के लिए नहीं की है I दक्षिण भारत के कॉलेजों के प्लेसमेंट में ट्रेनिंग के दौरान 40000 से ज्यादा दिए जाते हैं I अभी जिन कंपनियों के ऑफर हैं उसमें 16 से 20 हजार दिए जाएंगे जिसके चलते छात्र प्लेसमेंट के ऑफर को ठुकरा रहे है I 

संबंधित खबर -