देश में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 156 नए मामले

 देश में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 156 नए मामले

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 156 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, ओमिक्रॉन से संक्रमित 578 लोगों में से 151 ठीक हो गए हैं।

आपको बता दें ओमीक्रोन वैरिएंट के ये मामले 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आ चुके हैं। राजधानी दिल्ली में सर्वाधिक 142 मामला सामने आए है। उसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 6 हजार 531 मामले सामने आए हैं।

अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,47,93,333 हो गई है।जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 75,841 हो गई है। इस दौरान 315 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,997 हो गई है। पिछले 60 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 15,000 से कम रह रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 75,841 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22% है।

संबंधित खबर -