दिल्ली में बढ़ते जा रहे ओमिक्रॉन के मामले, 4 नए मामले मिले, अब तक 6 लोग संक्रमित

 दिल्ली में बढ़ते जा रहे ओमिक्रॉन के मामले, 4 नए मामले मिले, अब तक 6 लोग संक्रमित

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 4 और मरीज मिले हैं। इसको लेकर दिल्ली में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। इन सभी में से पांच मरीजों में ओमिक्रॉन के हल्के लक्षण हैं। जबकि ओमिक्रॉन से एक ठीक मरीज ठीक हो गया है, लेकिन 5 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। इसके साथ देशभर में अब मरीजों की कुल संख्या 45 पर पहुंच गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज मंगलवार को बताया कि दिल्ली में अभी तक 6 लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 1 मरीज ठीक होकर घर जा चुका है। ओमिक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए हैं। सभी मामले स्टेबल हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं। जैन ने बताया कि वर्तमान में 35 कोविड संक्रमित मरीज और 3 संदिग्ध मामले अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली सरकार स्थिति पर बनाए हुए है।

आपको बता दें विदेशों से आए कुल 74 लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट से अब तक LNJP में भर्ती कराया गया था। इनमें से 36 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अभी 38 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 35 कोरोना मरीज हैं। जिनमें से 5 ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं और 3 संदिग्ध हैं। एक ओमिक्रॉन संक्रमित को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दिल्ली सरकार ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामले को लेकर सोमवार को कहा अगर जरूरत पड़ेगी तो हम प्रतिबंध लगाएंगे।

संबंधित खबर -