विपक्ष को लखीमपुर जाने से रोके जाने पर,शिवसेना के सांसद संजय राउत ने BJP सरकार पर उठाया सवाल, कहा क्या यूपी पाकिस्तान में है ?

 विपक्ष को लखीमपुर जाने से रोके जाने पर,शिवसेना के सांसद संजय राउत ने BJP सरकार पर उठाया सवाल, कहा क्या यूपी पाकिस्तान में है ?

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में विपक्षी पार्टियों को जाने से रोके जाने पर शिवसेना सांसद संजय राउत बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं।संजय राउत बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं को लखीमपुर जाने से रोकने के लिए योगी सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर यह बात कही है।उन्होंने कहा कि पशासन लखीमपुर खीरी में धारा 144 लगा रहा है और लखनऊ में विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी हिंसा पर न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा, “लखीमपुर खीरी में CRPC की धारा 144 लागू है। आप लखनऊ में विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं। यह किस तरह का कानून है? क्या यूपी पाकिस्तान में है जहां भारतीयों को जाने से रोका जाता है? एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही पर प्रतिबंध है। क्या यह एक नया लॉकडाउन है?”

आपको बता दें कि संजय राउत ने आगे कहा, “प्रशासन सत्ताधारी दल के पिंजरे में बंद तोते की तरह है और सरकार जो भी निर्देश देती है उसका पालन करती है। किसानों के ऊपर से वाहन चलने के सबूत हैं।”संजय राउत ने कहा, “प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया है, राहुल गांधी को फ्लाइट पर चढ़ने से रोका जा रहा है। एक राज्य के सीएम को भी रोका जा रहा है। उन्होंने क्या अपराध किया है? क्या देश में कोई नया संविधान है?”शिवसेना सांसद ने यह भी कहा कि सभी विपक्षी दल चर्चा करेंगे कि क्या एक प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी भेजा जाए।

संबंधित खबर -