महाशिवरात्री पर हाजीपुर पुलिस लाइन में भोजपुरी गानों पर बाल-बालाओं का डीजे डांस, पुलिसकर्मी जमकर झूमे।

 महाशिवरात्री पर हाजीपुर पुलिस लाइन में भोजपुरी गानों पर बाल-बालाओं का डीजे डांस, पुलिसकर्मी जमकर झूमे।

बिहार में महाशिवरात्री के मौके पर हाजीपुर की पुलिस लाइन में बाल-बालाओं का भोजपुरी गानों पर डीजे डांस हुआ। इस दौरान अधिकारी भी मौजूद थें। बाल-बालाओं के डीजे डांस के दौरान पुलिस कर्मी पंडाल में जमकर झूमे। यह कार्यक्रम शस्त्रागार के नजदीक पुलिस लाइन में हुआ है। एसपी व एसडीपीओ को इसकी जानकारी मिलने पर वे कार्यक्रम स्थल हाजीपुर की पुलिस लाइन में पहुंचे। एसपी ने बताया कि डीजे डांस मामले को लेकर जांच करने के आदेश दिए गए है, इसके तहत जो भी दोषी होगें उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।


दरअसल डीजे बजाने पर जिलें में रोक लगा है। लेकिन महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर पुलिस लाइन में बाल-बालाओं के साथ डीजे डांस का आयोजन किया गया। पुलिस वाले नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए देर रात तक इस जश्न में नजर आ रहे है। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं की। इस महाशिवरात्री पर हुए देर रात जश्न का विडियों फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में बाल-बालाएं को डांस करते हुए देखा जा सकता है।


इस मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी ने सदर एसडीपीओ राघव दयाल को इसकी जांच सौंपी है। एसपी ने बताया कि जो कोई इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -