सोनिया गांधी और लालू यादव के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने से इनकार पर RCP सिंह ने कहा…
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मुद्दे पर देश में सियासत जारी है । एक तरफ विपक्ष के नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि बीजेपी राजनीति कर रही है तो वहीं दूसरी ओर से इस पर सफाई देते हुए भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के नेता तंज भी कस रहे हैं । पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है । वह गुरुवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे ।
पत्रकारों के सवाल पर कि सोनिया गांधी और लालू यादव ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाने से इनकार किया है। इस पर इन्होंने कहा, “देखिए उनकी पार्टी का स्टैंड है, उसमें हमलोग क्या कहेंगे, सोनिया गांधी का तो हम नहीं जानते लेकिन लालू यादव को आपने एक-दो महीना पहले देखा होगा पूरा परिवार उन्होंने बिहार और बिहार के बाहर जितने मंदिर हैं सब में जाकर माथा टेका था क्योंकि उनको भगवान पर आस्था और विश्वास है, लेकिन राम पर किनका विश्वास है?”
आरसीपी सिंह ने कहा कि हम लालू यादव के सलाहकार तो नहीं हैं कि उनको जाने की सलाह देंगे । एक ओर विश्व के लोग राम राज की बात कर रहे हैं, राम राज का मतलब है कि समाज में कहीं भी भेद नहीं होना चाहिए इसलिए राम राज जाना जाता है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में शिलान्यास किया था । अभी प्रधानमंत्री भी हैं और उनके सामने इसका उद्घाटन होगा तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, इसलिए सबको स्वागत करना चाहिए ।