बिहार में रविवार को कोरोना के 8,690 नये केस मिले और 27 मरीजों ने जाने गंवाई

 बिहार में रविवार को कोरोना के 8,690 नये केस मिले और 27 मरीजों ने जाने गंवाई

बिहार में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। जिससे आम लोगों में भयावह व टेंशन की स्थिति होने लगी है। गत् बीते रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों की 8690 नये केस दर्ज किए गए और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। प्रदेष में कोरोना के अब कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 44700 पहुंच गई है। दिन रविवार को कोरोना के एक लाख 604 सैंपलों की गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.64 फीसदी और कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर गिरकर 85.67 फीसदी हो गई है। प्रदेश में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने हेतु रविवार को प्रशासन द्वारा सख्ती करने का ऐलान किया गया था। सख्ती के अंतर्गत प्रशासन द्वारा नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। नाइट कर्फ्यू नौ बजे रात से सुबह के पांच बजे तक लगाया गया है। इसके अतिरिक्त बिहार में 15 मई तक स्कूल कॉलेज व धार्मिक स्थल बंद है।
राजधानी पटना जिले में कोरोना के सबसे अधिक नये मामले 2290 दर्ज किए गए है। अन्य जिलों से गया-753, भागलपुर-376, सारण-383, औरंगाबाद-353, पूर्वी चंपारण-246, सीवान-248, पष्चिमी चंपारण-237, मुंगेर -230, बेगूसराय-237, बक्सर-204, पूर्णिया-198, जहानाबाद-197, वैषाली-171, रोहतास-184, नालंदा-167, समस्तीपुर-128, मधुबनी-117, कैमूर-99, किषनगंज-88, मधेपुरा में 83, सीतामढ़ी में 61 अररिया-59, दरभंगा-59, लखीसराय-75, सुपौल-80, अरवल-77, गोपालगंज-32, षिवहर से सतरह कोरोना संक्रमितों के मरीज मिले है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना मरीजों के ईलाज हेतु राज्य में पूरी व्यवस्था की गई है। सीएम ने प्रेस वार्ता के दरम्यान् कहा कि लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए राज्य में माइक्रो के स्थान पर संक्रमित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने का काम किया जायेगा। कोरोना से बचाव के लिए डेडिकेटेड कोविड सेंटर, कोविड केयर सेंटर और आइसोलेषन सेंटरों में बेडों की पर्याप्त मात्रा सुनिष्चित की गई है और सभी जरूरी दवायें एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिष्चित की गयी है।
सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि जो लोग अन्य दूसरे राज्यों से बिहार वापस आना चाहते है वे जल्छ लौट बिहार लौट आयें, जिन लोगों का बाहर में परेषानी हो रही है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -