पटना में रविवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े ऑटो ड्राइवर को गोली मारकर की हत्या

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने बीते दिन रविवार को दिनदहाड़े एक ऑटो चालक को गोली मारकर हत्या कर दी।इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वारदात पटना जिले के परसा थाना क्षेत्र की है। पुलिस पूरे मामले जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि अपराधियों ने परसा बाजार स्टेशन के पास बीच सड़क पर ऑटो ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया मृतक की पहचान 53 वर्षीय जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है, जो न्यू एतवारपुर का रहने वाला ह। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु DSP प्रिया ज्योति दल बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। वही, आसपास के लोगों ने बताया कि रविवार को ऑटो लेकर जा रहा एक युवक को बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछा किया। अपराधियों को देखते ही ऑटो चालक भागने का प्रयास करने लगा। इस बीच अपराधियों ने जितेंद्र कुमार को खदेड़कर पकड़ लिया और उसके सिर में गोली मार दी।
आपको बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से हाथ में पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना है। वहीं प्रशिक्षु DSP प्रिया ज्योति ने बताया कि बाइक सवार दो की संख्या में अपराधियों ने जितेंद्र के सिर में गोली मारी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि जितेंद्र कुमार ने दो शादियां कर रखी थी। दो शादी के कारण दोनों पत्नियों और जितेंद्र की भी आपसी कलह बना रहता था।