टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन, रेसलर रवि दहिया ने भारत के लिए किया चौथा मेडल पक्का
टोक्यो ओलंपिक के आज 12वें दिन बुधवार को रेसलर रवि दहिया ने भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है। उन्होंने कुश्ती के 57 किलोग्राम भार वर्ग में सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सनायेव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। बता दें कि सुशील कुमार के बाद वो कुश्ती में फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं।
भारतीय फैन्स के लिए जहां रेसलिंग में खुशियों भरा दिन रहा तो वहीं, बॉक्सिंग में थोड़ी निराशा हाथ लगी है। पहले ही ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित करने वाली लवलीना महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ एक कड़े मुकाबले में हार गईं। इसके बाद लवलीना को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
आपको बता दें कि भारतीय रेसलर रवि दहिया के साथ एथलेटिक में भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपने ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम और अर्जेंटीना के बीच में सेमीफाइनल मुकाबला जारी है।