आरबीआई द्वारा 2000 के नोट पाबंदी पर, RJD का तंज- आने से भी भ्रष्टाचार मिटा और…, यूजर्स ने ट्विट कर लिखा…

 आरबीआई द्वारा 2000 के नोट पाबंदी पर, RJD का तंज- आने से भी भ्रष्टाचार मिटा और…, यूजर्स ने ट्विट कर लिखा…

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट पर प्रतिबंध लगा दिया है I रिजर्व बैंक ने 23 मई से 2000 के नोट को बदलने का समय निर्धारित कर दिया है जो 30 नवंबर तक पूरा कर लेना है I नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 का नोट का प्रचलन में आया था लगभग 78 महीने बाद इसे बंद कर दिया गया है I अब इस पर बिहार में राजनीति एक बार फिर शुरू हो गई है I

आपको बता दें लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ट्वीट कर लिखा है ”आने वाली पीढ़ियां यह सोचकर आश्चर्य करेंगी कि पृथ्वी पर साधारण सा कागज का एक ऐसा अनूठा नोट भी आया था जिसे आने से भी भ्रष्टाचार मिटा था और जाने से भी” ‘जय हो अंध भक्तों” I एक यूजर्स ने लिखा है ”नतमस्तक मीडिया के लिए 2000 का नोट लाना मास्टर स्ट्रोक था और अब उसे बंद करना भी मास्टर स्ट्रोक होगा,अगर मोदीजी 2000 के सारे नोट के गद्दे बनवा देते या यूं ही जलवा देते तो भी वह मास्टर स्ट्रोक ही कहलाता I”

आरजेडी के ट्वीट पर यूजर्स भी 2000 के नोट पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधने लगे I एक यूजर्स ने 2000 के नोट पर प्रतिबंध को कर्नाटक चुनाव से जोड़कर बताया है और लिखा है ”कर्नाटक चुनाव ने मोदीजी को सिखा दिया है कि हमेशा ब्लैक मनी आपको चुनाव नहीं जीता सकती है जो उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने के लिए नोटबंदी के नाम पर हथकंडा चल गया वह एपिसोड कर्नाटक में बीजेपी को धूल चटाने के साथ पूरी तरह समाप्त हो गया I”

संबंधित खबर -