CM नीतीश कुमार के निर्देश पर, वित्त विभाग द्वारा सरकारी कर्मियों को 28% महंगाई भत्ता भुगतान का संकल्प जारी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर वित्त विभाग द्वारा बीते दिन गुरुवार को सरकारी सेवकों एवं पेंशनधारकों को 28% महंगाई भत्ता भुगतान की स्वीकृति जारी कर दिया गया। बता दें कि विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह द्वारा जारी संकल्प के अनुसार एक जुलाई से बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाएगा।
वही, बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता का भुगतान सितंबर के वेतन में जोड़कर किया जाएगा। लेकिन इसके पहले के बकाये राशि का भुगतान अक्टूबर में और अगस्त के बकाये राशि का भुगतान नवंबर में किया जाएगा।साथ ही पेंशनधारक और पारिवारिक पेंशनधारकों के लिए भी भुगतान का निर्देश वित्त द्वारा जारी हुआ।
जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि कोषागार पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बैंकों के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने वाले पेंशनभोगियों को त्वरित भुगतान कराने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के सभी अधिकृत बैंकों को इसकी प्रतियां भेज दें।