75 वा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के साथ 8 झांकियां की जाएगी प्रस्तुत
75 वा स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के ऐतिहासिक स्थान मैदान में कल यानी 15 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परेड का निरीक्षण कर झंडोत्तोलन करेंगे। साथी 8 झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी जिसको लेकर तैयारियां चल रही है और अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है।
वही, उद्योग विभाग की तरफ से मद्य निषेध विभाग की तरफ से, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से और सहकारिता विभाग के तरफ से यानी टोटल 8 झांकियां प्रस्तुत होने वाली है उसको लेकर कलाकार अंतिम रूप दे रहे हैं।इसके साथ ही शराब की वजह से आए दिन लोगों की मौत हो रही है। जहरीली शराब की वजह से तो उसको लेकर भी झांकियां प्रस्तुत होने वाली है।
आपको बता दें कि कोरोना के प्रोटोकॉल को देखते हुए लाइव प्रसारण गांधी मैदान के अंदर कोई भी बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध है। सिर्फ और सिर्फ जो अतिथि जो गेस्ट होंगे वही मौजूद रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास की बात बताएंगे। इसके साथ ही साथ आगे क्या कुछ और विकास होने वाला है उसकी भी बात कहेंगे।