CRPF के 83वें स्थापना दिवस के मौके पर,PM नरेंद्र मोदी ने बल के सभी कर्मियों को दी बधाई

 CRPF के 83वें स्थापना दिवस के मौके पर,PM नरेंद्र मोदी ने बल के सभी कर्मियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार 27 जुलाई को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 83वें स्थापना दिवस के मौके पर बल के अभी कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की भूमिका महत्वपूर्ण हैं।

जंगलराज: बिहार के वैशाली में फिर तमंचे के बल पर लाखो रूपये की लूट

बता दें कि PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘CRPF के सभी बहादूर कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बल के स्थापना दिवस पर बधाई। CRPF की पहचान उनकी बहादुरी और पेशेवर अंदाज के लिए है। भारत के सुरक्षा ढांचे में इसकी एक अहम भूमिका है। राष्ट्रीय एकता को बनाएं रखने में इसकी भूमिका सराहनीय है।

आपको बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) देश के सबसे पुराने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है। साथ ही इनके पास देश की आंतरिक सुरक्षा जिम्मेदारी भी हैं।आज ही के दिन 27 जुलाई 1939 में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) स्थापना की गई थी।

संबंधित खबर -